आठ लोग एमआईजी केशव नगर जूही कॉलोनी के
जूही में एमआईजी केशव नगर की 13 साल की किशोरी, एक बुजुर्ग, 64 साल की वृद्धा, 12 साल की बच्ची, 68 साल के बुजुर्ग, 28 साल की युवती, 40 साल के व्यक्ति, 42 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से कोरोना संक्रमित आई है।
रविवार को 19 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई
कोरोना संक्रमितों में बर्रा का 26 वर्षीय और 33 वर्षीय युवक, चकेरी की 58 वर्षीय महिला, धनकुट्टी का 54 वर्षीय व्यक्ति, राजीव नगर का 30 वर्षीय युवक, ओमपुरवा का 48 वर्षीय व्यक्ति और एक 29 वर्षीय युवक कहै। इसके अलावा निजी लैब से मीरपुर कैंट के 15 वर्षीय किशोर और रतनपुर कालोनी पनकी के 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इसके अलावा दो रिपीट केस पॉजीटिव आए हैं।
जूही में एमआईजी केशव नगर की 13 साल की किशोरी, एक बुजुर्ग, 64 साल की वृद्धा, 12 साल की बच्ची, 68 साल के बुजुर्ग, 28 साल की युवती, 40 साल के व्यक्ति, 42 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से कोरोना संक्रमित आई है।