पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

सोमवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का विरोध किया। दिल्ली के साथ-साथ पटना, बेंगलुरू, अहमदाबाद, भुवनेश्वर में कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है।


पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली-एनसीआर में प्रदर्शन किया। क्या नेता क्या कार्यकर्ता सोमवार सुबह सभी अलग-अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे थे । सोमवार को प्रदर्शन के दौरान जहां एक ओर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया अनिल कुमार चौधरी तांगे पर नजर आए तो कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी में पहुंचकर विरोध जताया। वहीं, प्रदर्शन की कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी उपराज्यपाल निवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वे उपराज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने जा रहे थे।


कांग्रेस ने #SpeakUpAgainstFuelHike डिजिटल कैंपेन भी शूरू किया है। इसके तहत कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी #SpeakUpAgainstFuelHike के तहत एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है और लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की है।